Sports

काहिरा: लीवरपूल और मिस्र के स्ट्राइकर मोहम्मद सालाह को एक पोल में 2017 का अरब देशों का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। अरब देशों के लगभग 100 खेल पत्रकारों ने इस पोल में हिस्सा लिया।  एएस रोमा को छोड़कर लीवरपूल से जुडऩे वाले 25 साल के सालाह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रीमियर लीग में 17 और सभी प्रतियोगिताओं में 23 गोल दागे हैं।   

सालाह ने मिस्र को इस साल रूस में होने वाले विश्व कप फाइनल्स में जगह दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई। सऊदी अरब के अल हिलाल की ओर से खेलने वाले सीरिया के विंगर उमर खरीबिन दूसरे जबकि उनके हमवतन उमर अल सोमा तीसरे स्थान पर रहे। उमर अल सोमा सऊदी अरब के अल अहली की ओर से खेलते हैं। सालाह को इसके अलावा साल के सर्वश्रेष्ठ अफ्रीकी खिलाड़ी का भी प्रबल दावेदार माना जा रहा है जिसकी घोषणा घाना की राजधानी अकरा में गुरुवार को होगी।