Sports

नई दिल्लीः श्रीलंका के कोच निक पोथास ने भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन कम रोशनी के बावजूद खेल जारी रखने पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह इत्तेफाक नहीं हो सकता कि अंतिम ओवर में दो विकेट गिरते ही हालात खेलने लायक नहीं रहे। श्रीलंका ने भारत के 410 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में तीन विकेट पर 31 रन बनाए हैं। मेहमान टीम ने अपने दो विकेट दिन के अंतिम ओवर में गंवाए। 

रोशनी कम होने के कारण गंवाए दो विकेट
पोथास ने चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘पता नहीं यह इत्तेफाक है या नहीं कि हमने तेज गेंदबाज के खिलाफ विकेट गंवाया और फिर रोशनी कम हो गई और हमने स्पिनर के खिलाफ दो विकेट गंवा दिए। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि लाइटमीटर ने बिलकुल सही बताया कि रोशनी कम हो गई थी। इसमें कोई शक नहीं था। लेकिन मेरे लिए यह कुछ ज्यादा ही इत्तेफाक है कि हमने तेज गेंदबाजी पर विकेट गंवाया और फिर दो विकेट स्पिनर पर गंवाए और फिर खराब रोशनी के कारण बाहर आ गए।’’ पोथास ने स्वीकार किया कि तीन विकेट गंवाने के बाद उनकी टीम आदर्श स्थिति में नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘ बेशक तीन विकेट गंवाना आदर्श स्थिति नहीं है। यह हताशा भरा है। सुबह हम काफी अच्छी स्थिति में थे कि अपनी पारी को आगे बढ़ा पाए और इसके बाद गेंदबाजों ने भी अच्छी गेंदबाजी की।’’  

दिनेश चांदीमल और एंजेलो मैथ्यूज के पहली पारी में शतक लगाकर फार्म में लौटने पर कोच ने कहा, ‘‘यह टीम के लिए काफी अच्छा है कि दो सीनियर बल्लेबाजों ने रन बनाए। यह महत्वपूर्ण है कि आपके सीनियर बल्लेबाज फार्म में हों क्योंकि वे आपकी पारी को नियंत्रित करते हैं। उन दोनों के फार्म में होने से पहली पारी में हमारे मध्यक्रम ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। ’’ 


परेशानी में थे हमारे खिलाड़ी
प्रदूषण पर टीम के रवैये के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे सभी खिलाड़ी पेशेवर हैं और हमने सुबह बात करके फैसला किया कि स्थिति जो है वह सबके सामने है और हम इस बारे में और बात नहीं करेंगे। हम यहां टेस्ट खेलने आए हैं और ऐसा ही करेंगे। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हालात कैसे हैं यह फैसला हमें नहीं करना है। हमारे खिलाड़ी परेशानी में थे और यह सबने देखा। बाकी चीजें हमारे हाथ में नहीं हैं। हमने इसके बारे में बात करना बंद कर दिया क्योंकि बात करने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। ’’ श्रीलंका के सीमित ओवरों की टीम के दिल्ली नहीं आने की अटकलों पर पोथास ने कहा कि उनके खिलाड़ी यहां आएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘ निश्चित तौर पर हमारे खिलाड़ी यहां आएंगे। ’’