Sports

हांगकांगः श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज कुमार संगकारा ने युवाओं के टी-20 क्रिकेट के प्रति बढ़ते रूझान को रोकने के लिए टेस्ट क्रिकेट में न्यूनतम मैच फीस तय करने की अपील की ।          

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले पांचवें नंबर के बल्लेबाज संगकारा ने पिछले साल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था लेकिन वह दुनिया भर में टी-20 लीग खेलते हैं । संगकारा ने क्रिकेट को नया बाजार देने के लिए टी-20 प्रारूप की तारीफ की लेकिन कहा कि बिना किसी बदलाव के टेस्ट क्रिकेट के लिए अस्तित्व बनाये रखना मुश्किल होगा ।          

उन्होंने कहा ,‘‘ टी-20 अमेरिका, चीन जैसे देशों में खेल की शुरूआत के लिये अच्छा प्रारूप है लेकिन इसके नकारात्मक पहलू भी हैं ।युवा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बजाय इसे चुन रहे हैं ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ टेस्ट क्रिकेटरों के लिये न्यूनतम मैच फीस तय होना जरूरी है ।शीर्ष देश एक निर्धारित रकम मैच फीस के रूप में दे रहे हैं लेकिन सभी टेस्ट देशों को इसका पालन करना चाहिये ।’’