Sports

नई दिल्लीः एंड्रयू स्ट्रास ने आज स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें बेहतरीन खिलाड़ी करार दिया। स्ट्रास और पीटरसन के बीच एक समय मतभेद रहे थे लेकिन उन्होंने इन्हें भुलाकर अपने इस पूर्व साथी की तारीफों के पुल बांधे जिन्होंने अपने करियर में 104 टेस्ट मैचों में 8181 रन बनाने के साथ चार एशेज श्रृंखलाएं भी जीती।

स्ट्रास ने कहा, ‘‘हमारे बीच मतभेद रहे हैं लेकिन अब वह बीती बात है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर यह समय है जब हमें इंग्लैंड की तरफ से उनके योगदान की सराहना करनी चाहिए। वह बेहतरीन खिलाड़ी था और मैं इंग्लैंड के जिन खिलाडिय़ों के साथ खेला उनमें वह सर्वश्रेष्ठ था।’’

दक्षिण अफ्रीका में जन्मे पीटरसन ने इग्लैंड के लिए 47.28 के औसत से कुल 8181 रन बनाए। इनमें 23 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे मैचों में पीटरसन ने 136 पारियों में 4440 रन बनाए। वह तीन टेस्ट और 12 वनडे मैचों में इंग्लैंड के कप्तान रहे।