Sports

नई दिल्लीः आईपीएल की दो टीमों के मालिकों ने आज इस टी20 टूर्नामेंट के लिए खिलाडिय़ों की नीलामी इंग्लैंड में करवाने का सुझाव रखा लेकिन मुंबई में बीसीसीआई के साथ बैठक के दौरान अधिकतर फ्रेंचाइजी ने इसे नामंजूर कर दिया। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘हां, इस पर चर्चा हुई कि क्या इस साल की नीलामी विदेशों में की जाए। दो फ्रेंचाइजी मालिकों ने इंग्लैंड का नाम सुझाया क्योंकि यह बड़ी नीलामी होगी और अधिकतर खिलाड़ी सूची में शामिल होंगे। हालांकि अधिकतर सदस्यों ने नीलामी भारत में ही करवाने को कहा। ’’

राजस्थान रायल्स ने रिटेन करने की नीति और ‘राइट टू मैच’ की नीति को समाप्त करने का सुझाव दिया जबकि किंग्स इलेवन पंजाब ने केवल दो खिलाडिय़ों को ही रिटेन करने की सलाह दी। अधिकतर अन्य टीमें तीन से पांच खिलाडिय़ों (रिटेन और राइट टू मैच सहित) को इस सूची में चाहते थे। इसके अलावा वे खिलाडिय़ों को खरीदने में खर्च की जाने वाली कुल धनराशि 60 करोड़ से 75 करोड़ रूपये करने के पक्षधर थे। लंबे समय बाद यह पहला अवसर था जबकि अधिकतर मालिक आईपीएल संचालन परिषद के सदस्यों के साथ लंच पर चर्चा के लिये उपस्थित हुए।