Sports

नई दिल्लीः भारत 25 अप्रैल से बैकाक में शुरू होने वाले एशियाई युवा ओलंपिक खेल क्वालीफायर्स 2018 के लड़कों और लड़कियों के वर्ग में अपने शुरूआती मैच क्रमश: कंबोडिया और सिंगापुर के खिलाफ खेलेगा। भारतीय लड़कों को जहां पूल ए में कोरिया, जापान, हांगकांग चीन और कंबोडिया के साथ रखा गया है वहीं लड़कियां कोरिया, थाईलैंड और सिंगापुर के साथ पूल बी में हैं। 

एशियाई हाकी महासंघ ने कल कार्यक्रम घोषित किया। यह पांच दिवसीय टूर्नामेंट 15 से 18 साल की उम्र के खिलाडिय़ों के लिये है। इस टूर्नामेंट में और इसके बाद ओलंपिक खेल हाकी प्रतियोगिता में हाकी फाइव प्रारूप अपनाया जाएगा। 

हाकी इंडिया के हाई परफोरमेन्स निदेशक डेविड जॉन ने इस टूर्नामेंट में भारतीय संभावना के बारे में कहा, ‘‘इस टूर्नामेंट में जीत दर्ज करने से टीमें युवा ओलंपिक खेलों में भाग लेने का टिकट हासिल करेंगी इसलिए हमें वहां जीत दर्ज करनी होगी। यह चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि यह हाकी फाइव है और इस तरह के खेल की प्रकृति के बारे में भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है।’’