Sports

नई दिल्लीः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह के दाैरान 6 खिलाड़ियों को पद्म पुरस्कार से नवाजा। इनमें भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को पद्म भूषण दिया गया।

इसके अलावा स्नूकर में देश का नाम राैशन कर रहे पंकज आडवाणी को भी पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वेट लिफ्टर मीरा बाई चानू, टेनिस स्टार सोमदेव वर्मन, स्विमर मुरली पेटकर आैर बैडमिंटन प्लेयर किंदाबी श्रीकांत को पद्म श्री सम्मान दिया गया।

श्रीकांत ने पिछले सत्र में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए चार सुपर सीरीज खिताब सहित छह खिताब जीते थे। श्रीकांत ने फ्रेंच ओपन, डेनमार्क ओपन, ऑस्ट्रेलियन ओपन, इंडोनेशिया ओपन, इंडिया ओपन और चाइना ओपन के खिताब जीते थे। वहीं भारत के पहले स्वर्ण पदक विजेता स्विमर पेतकर ने 1972 के पैरालंपिक खेलों में व्यक्तिगत स्वर्ण जीता था। सोमदेव ने 2010 में हुए दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों और ग्वांग्झू एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीते थे।