Sports

लंदनः अंतराराष्ट्रीय एमेच्योर मुक्केबाजी संघ (आईबा) ने डोप टेस्ट में विफल रहने के बाद ब्रिटेन के मुक्केबाज मोहम्मद अली पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया है।   

पिछले साल डोप टेस्ट में हुए थे फेल
21 साल के अली रियो ओलंपिक में पहले राउंड में ही वेनेजुएला के योएल सेगुंदो से हार गए थे। अली पिछले साल अप्रैल में विश्व सीरीज मुक्केबाजी में मोरक्को एटलस लायंस और ब्रिटिश लायंसहट्स के बीच हुए के दौरान डोप टेस्ट में फेल पाए गए थेे। इसके बाद गत वर्ष ही अक्टूबर में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिताओं से उन्हें निलंबित कर दिया गया था।   

2019 में होगी रिंग में वापसी
आईबा ने मंगलवार को एक बयान में विस्तृत ब्याैरा दिए बिना कहा कि मोहम्मद अली पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अली ब्रिटेन के पहले मुक्केबाज हैं जिन्हें डोप टेस्ट में विफल रहने के बाद प्रतिबंधित किया गया है और अब वह 2019 में ही रिंग में लौटेंगे। अली ने इससे पहले कहा था कि उन्होंने कोई प्रतिबंधित पर्दाथों का सेवन नहीं किया है। हालांकि वह अपनी बात को साबित नहीं कर पाए थे।