कोलकाता, 10 फरवरी (भाषा) बंगाल के पूर्व क्रिकेटर गौतम शोम सीनियर का लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार को यहां निधन हो गया। बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने यह जानकारी दी।
वह 62 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी और पुत्र हैं।
शोम ने बंगाल की तरफ से सात प्रथम श्रेणी मैच खेले। उन्होंने अंपायर और क्रिकेट पर्यवेक्षक के रूप में भी बंगाल क्रिकेट की सेवा की।
उन्होंने 1984 से दो साल तक बंगाल का प्रतिनिधित्व किया और 17 विकेट लिये।
सीएबी के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया और उनके परिवार के प्रति संवेदना जताई।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।