Sports
कोलकाता, आठ नवंबर (भाषा) नीदरलैंड के पूर्व कप्तान रेयान टेन डोशचेट की कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) में क्षेत्ररक्षण कोच के तौर पर वापसी हो रही है।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की इस टीम ने मंगलवार को यह जानकारी दी।


केकेआर की 2012 और 2014 में आईपीएल खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा रहा 42 साल का यह पूर्व खिलाड़ी  जेम्स फोस्टर का स्थान लेगा। फोस्टर अब टीम के सहायक कोच की भूमिका निभायेंगे।

यह दोनों टीम के मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित के अधीन काम करेंगे।


केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ टेन्डो (डोशचेट) ने 2011 से 2014 तक एक खिलाड़ी के रूप में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस दौरान केकेआर ने 2012 और 2014 में दो चैंपियनशिप जीती। वह केकेआर का एक वास्तविक समर्थक रहा है। ये दोनों नियुक्ति मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित के नेतृत्व में सहायक स्टाफ को मजबूती प्रदान करेगी।’’

केकेआर के पास पहले से अभिषेक नायर सहायक कोच, भरत अरुण गेंदबाजी कोच और ओंकार साल्वी सहायक गेंदबाजी कोच हैं।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।