Sports
नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) सोमजीत सिंह 15 सदस्यीय भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम की अगुवाई करेंगे जो सात से नौ मई तक कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में हिस्सा लेगी।
 भारतीय टीम का चयन इस साल की शुरुआत में आयोजित राष्ट्रीय टूर्नामेंट के साथ-साथ ‘डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीसीआई)’ के तत्वाधान में भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित शिविर में प्रदर्शन के आधार पर किया गया ।

डीसीसीआई को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) से मान्यता प्राप्त है।

डीसीसीआई सचिव रवि चौहान ने कहा, ‘‘यह श्रृंखला हमारे देश में व्हीलचेयर क्रिकेट को बहुत बढ़ावा देगी। कोलकाता में केकेआर के आईपीएल मैच के बावजूद बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने इस टूर्नामेंट को समर्थन दिया है।’’
भारतीय टीम:
सोमजीत सिंह (कप्तान), संदीप कुंडू, सागर गौड़ा, कबीर सिंह वीर संधू (विकेटकीपर), साहिल डायेड, आर संतोष, शैलेश यादव, उमेश कौशिक, जयन अल्ट, अजय यादव, सुखवंत सिंह, राजा बाबू, प्रशांत सिंह, सुनील राव।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।