Sports

जालन्धर : बेंगलुरु के मैदान पर भले ही यजुवेंद्र चहल मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज युवराज सिंह के हाथों तीन छक्के खाने के बाद सोशल साइट्स पर खूब ट्रोल हुए लेकिन मैच दौरान उन्होंने एक ऐसी उपलब्धि भी अपने नाम कर ली जो आईपीएल में अब तक हरभजन सिंह और अमित मिश्रा के नाम ही थी। दरअसल चहल ने किसी एक मैदान पर अपने 50 विकेट पूरे किए हैं। इससे पहले वानखेड़े के मैदान पर हरभजन सिंह तो फिरोज शाह कोटला के मैदान पर अमित मिश्रा भी यह उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं।
मुंबई के खिलाफ ऐसे झटकी मिश्रा ने 4 विकेट

Yuzvendra Chahal take 50+ wicket in M Chinnaswamy Stadium, Bengaluru
6.3 ओवर पहली विकेट : चहल ने डिकॉक को बोल्ड कर बेंगलुरु स्टेडियम में अपनी 50वीं विकेट पूरी की। 
13.4 ओवर दूसरी विकेट : युवराज ने चहल को तीन छक्के मारने के बाद अगली ही गेंद फिर से हवा में मारी लेकिन इसे बाउंड्री पर सिराज ने पकड़ लिया।
15.3 ओवर तीसरी विकेट : युवराज की विकेट झटकने के बाद चहल ने खतरनाक होते नजर आ रहे सूर्यकुमार यादव को मोईन के हाथों कैच आऊट कराया।
15.6 ओवर चौथी विकेट : चहल ने पोलार्ड को महज 5 रन पर आऊट कर आरसीबी को राहत दी। पोलार्ड क्रीज पर रहते तो मुंबई बड़ा स्कोर बना सकती थी।

Yuzvendra Chahal take 50+ wicket in M Chinnaswamy Stadium, Bengaluru
खास बात : चहल की एक गेंद पर फील्डर से कैच भी छूटी। नहीं तो उनकी विकेटों की संख्या पांच होती।