खेल डैस्क : टीम इंडिया के स्पिनर युजी चहल (Yuzi chahal) ने अपनी पत्नी धनश्री वर्मा चहल (Dhanshree Verma) को उनके जन्मदिन पर बधाई देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है। युजी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें उन्होंने पत्नी धनश्री के लिए अपने जज्बात शेयर किए हैं। बता दें कि युजी चहल और धनश्री ने साल 2020 में शादी की थी। लॉकडाऊन के दौरान युजी धनश्री से ऑनलाइन क्लासेज लेकर डांस सीखते थे। इसके बाद दोनों ने मिलना शुरू किया और जल्द ही दोनों की मुलाकतों प्यार में बदल गई।
बहरहाल, युजी ने पोस्ट के साथ लिखा- काश मैं इस विशेष दिन का जश्न मनाने के लिए आपके साथ वहां रह पाता, लेकिन जब तक हम फिर से एक नहीं हो जाते, मैं चाहता हूं कि आप यह जान लें कि मैं आपसे इतना प्यार करता हूं जितना शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। आपके प्यार ने मुझे एक बेहतर इंसान बनाया है, और मैं उस हर पल के लिए आभारी हूं जो हमने व्यक्तिगत रूप से और वस्तुतः एक साथ बिताया है। जन्मदिन मुबारक हो छोटू। लव यू।