Sports

खेल डैस्क : सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गजब फॉर्म में चल रहे असम के कप्तान रियान पराग (Riyan Parag) का आखिरकार सब्र टूट ही गया। 31 अक्टूबर को बंगाल के खिलाफ प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उन्होंने जैसे ही लगातार अपना सातवां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने डगआऊट की ओर ऐसा ईशारा किया जिसको लेकर वह निंदा झेल रहे हैं। पराग ने मैच में 31 गेंदों पर 2 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 50* रन बनाए थे जिस कारण असम की 8 विकेट से जीत मिली थी। 

 

रियान ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मौजूदा सेशन में 61 (34), 76 (37), 53 (29), 76 (39), 72 (37), 57 (33) और 50 (31) की पारियां खेली हैं। वह टी20 क्रिकेट में लगातार सर्वाधिक अर्धशतकों के वीरेंद्र सहवाग और डेविड वार्नर (5) के रिकॉर्ड को पहले ही तोड़ चुके हैं। देखें सूची-
ट्वंटी 20 में लगातार अर्धशतक
रियान पराग- 7
वीरेंद्र सहवाग- 5
डेविड वार्नर- 5
डेवोन कॉनवे- 5
हैमिल्टन मसाकाद्ज़ा -5
कामरान अकमल-5
जोस बटलर-5

बहरहाल, पराग ने बंगाल के खिलाफ मुकाबले में अनोखा जश्न मनाया। उनके जश्न से ऐसा लग रहा था जैसे वह युवा खिलाड़ी या प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों को संदेश भेज रहा हो। जैसे- आप मेरे सामने कुछ भी नहीं हैं और मैं सर्वश्रेष्ठ हूं। रियान की वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई। 

 


लोगों ने इस पर विभिन्न प्रतिक्रियाएं दीं।