Sports

नई दिल्ली : कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाऊन के चलते कई बड़े खेलों का आयोजन टल गया। इसका बड़ा असर क्रिकेट पर भी देखने को मिला। कई बड़े सितारों ने इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। जिसमें महेंद्र सिंह धोनी बड़ा नाम थे। आइए जानते हैं- साल 2020 में किन खिलाडिय़ों ने संन्यास लिया। 

1. इरफान पठान

Year Ender 2020, 5 cricketers, farewell,  Irfan Pathan, MS Dhoni, Suresh Raina, Marlon Samuels, Mohammad Aamir
पाकिस्तान के खिलाफ पहले ही टेस्ट की पहली ही ओवर में हैट्रिक लेकर तहलका मचाने वाले स्विंग मास्टर इरफान पठान ने 4 जनवरी, 2020 को संन्यास ले लिया। उन्होंने 8 साल पहले अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था जिसमेें वह मैन ऑफ द मैच रहे थे। इरफान ने भारत के लिए 29 टेस्ट में 100 तो 120 वनडे में 173 विकेट लिए। 

2. एमएस धोनी

Year Ender 2020, 5 cricketers, farewell,  Irfan Pathan, MS Dhoni, Suresh Raina, Marlon Samuels, Mohammad Aamir
टीम इंडिया को आई.सी.सी. के तीनों प्रतिष्ठित विश्व कप जितवाने वाले पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने 15 अगस्त को इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। 15 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान धोनी ने 350 वनडे में 10,777 रन बनाए। 90 टेस्ट में उन्होंने 4,876 तो 98 टी-20 में उन्होंने 1,617 रन भी बनाए। उन्हें विकेट की पीछे रहकर भी कई रिकॉर्ड बनाए।

3. सुरेश रैना

Year Ender 2020, 5 cricketers, farewell,  Irfan Pathan, MS Dhoni, Suresh Raina, Marlon Samuels, Mohammad Aamir
धोनी के संन्यास वाले दिन ही सुरेश रैना ने भी रिटायरमैंट घोषित कर दी थी। रैना ने 12 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर में 226 वनडे मैच खेलकर 35 की औसत से 5,615 रन बनाए। वह 18 टेस्ट में 768 तो 78 टी-20 इंटरनेशनल में 1,605 रन भी बना चुके हैं। उनके नाम टी-20 विश्व कप में भारत की ओर से एकमात्र शतक लगाने का भी रिकॉर्ड है। 

4- मार्लन सैमुअल्स

Year Ender 2020, 5 cricketers, farewell,  Irfan Pathan, MS Dhoni, Suresh Raina, Marlon Samuels, Mohammad Aamir
वेस्टइंडीज टीम को दो टी-20 विश्व कप दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले मार्लन मैसुअल्स ने क्रिकेट से दूरी बना ली। सैमुसल्स अपने पूरे क्रिकेट करियर के दौरान विवादों में फंसते रहे। महज 19 साल की उम्र में टैस्ट डैब्यू करने वाले सैमुअल्स ट्वंटी-20 क्रिकेट की अच्छे प्लेयर थे। बहरहाल मैसुअल्स ने 71 टेस्ट में 3917 रन और 41 विकेट, 207 वनडे मैचों में 5606 रन, 89 विकेट और 67 टी 20 इंटरनेशनल मैचों में 1611 रन और 22 विकेट लिए।

5- मोहम्मद आमिर

Year Ender 2020, 5 cricketers, farewell,  Irfan Pathan, MS Dhoni, Suresh Raina, Marlon Samuels, Mohammad Aamir
मैच फिक्सिंग मामले में पांच साल निलंबन झेल कर लौटे पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अचानक इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। आमिर ने टीम मैनेजमेंट पर गंभीर आरोप लगाए। आमिर ने पाकिस्तान के लिए 61 वनडे मैचों में 81 तो 50 टी-20 मैचों में 59 विकेट लिए। वह महज 36 टेस्ट में 119 विकेट भी चटका चुके थे।