Sports

डूसेलड़फ ,जर्मनी ( निकलेश जैन ) विश्व के 10 बेहतरीन सुपर ग्रांड मास्टरों के बीच चल रहा डबल्यूआर मास्टर्स शतरंज अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुँच गया है और अंतिम राउंड में सयुंक्त बढ़त पर चल रहे भारत के युवा ग्रांड मास्टर डी गुकेश के पास खिताब जीतने का एक शानदार मौका होगा । गुकेश नें आठवे राउंड में पोलैंड के यान डूड़ा से बाजी ड्रॉ खेली जबकि उनके साथ बढ़त पर चल रहे दिग्गज खिलाड़ी यूएसए के लेवोन अरोनियन नें रूस के आन्द्रे एसीपेंकों से अंक बांटा और अंतिम राउंड में अब अरोनियन और गुकेश के बीच ही मुक़ाबला होना है और अगर गुकेश यह मैच जीते तो वह अपना पहला सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट जीत सकते है । आठवे राउंड में भारत के रमेशबाबू प्रज्ञानन्दा नें विश्व नंबर 2 यान नेपोमनिशी से ड्रॉ खेला और वह फिलहाल 3.5 अंक बनाकर आठवें स्थान पर चल रहे है ।