Sports

नई दिल्ली : भारतीय गोल्फर अजीतेश संधू ने बुधवार को यहां दो करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि के विश्व समुद्र ओपन के दूसरे दौर में पांच अंडर 67 का कार्ड खेलकर 3 शॉट की बढ़त बनाई। चंडीगढ़ के अजीतेश (69, 67) ने दिन में बोगी मुक्त कार्ड खेला जिससे वह बीती रात संयुक्त दूसरे स्थान से शीर्ष पर पहुंच गए। गुरुग्राम के मनीष ठकरान (69, 70) भी बीती रात संयुक्त दूसरे स्थान पर थे, उन्होंने 70 का कार्ड खेला जिससे वह कुल 5 अंडर 139 के स्कोर से अकेले दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। बांग्लादेश के जमाल हुसैन पहले दौर में शीर्ष पर थे, लेकिन वह 4 अंडर 140 के कार्ड से तीसरे स्थान पर खिसक गए। 

NO Such Result Found