स्पोर्ट्स डेस्क: दुनिया की सबसे खूबसूरत फुटबॉलर से मशहूर क्रोएशिया की एना मारिया मार्कोविच ने अपने फुटबॉल करियर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह भविष्य की प्रेक्टिस को देखते हुए इंग्लैंड में शिफ्ट करने के लिए बिलकुल तैयार हैं। एना के इस बयान ने फैन्स के बीच सनसनी मचा दी है।
क्रोएशिया की 22 साल की मेन स्ट्राइकर एना मारिया मार्कोविच का कहना है कि वह खेल के लिए इंग्लैंड में शिफ्ट होने के लिए काफी हद तक तैयार हैं। एना अभी अपने देश के अलावा स्विट्जरलैंड के क्लब ग्रासहोपर्स के लिए भी फुटबॉल खेलती हैं।
एना ने बयान देते हुए कहा कि ग्रासहोपर्स जैसे क्लब ने उनकी काफी मदद की है और वह आगे भी थोड़े समय तकइसके साथ ही रहना चाहती हैं और ऐसी स्थिति मे अगले 1-2 साल तक इंग्लैंड शिफ्ट होने बारे में सोच नहीं रही।
उन्होंने साथ ही एक खुलासा भी किया है कि सोशल मीडिया पर अन्य प्लेयर्स के मुकाबले उन्हें ज्यादा कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
एना ने कहा कि मैं कोई बिकिनी डाले हुए कोई फोटो डालूं और पुरूष खिलाड़ी अपनी शॉट जर्सी में फोटो डाले, तो बिकिनी वाली फोटो पर बुरे कमेंट्स आना शुरू हो जाते हैं। पुरुषों को महिलाओं के हक में बोलना चाहिए।
गौर हो कि एना को सबसे खूबसूरत फुटबॉलर का टैग मिला है। इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोवर्स की तादाद भी कम नहीं है। हालांकि, वह इस तरह के किसी भी टैग को नकारती हैं।
उनका कहना है कि अगर उन्हें खूबसूरत कहा जाता है, तो अच्छा लगता है, लेकिन अगर उन्हें सेक्सी प्लेयर कहा जाता है तो काफी अजीब लगता है।