खेल डैस्क : घरेलू सीनियर विमेंस वनडे ट्रॉफी में दिल्ली की श्वेता सहरवात (Shweta Sehrawat) ने 150 गेंद में 31 चौके और 7 छक्के लगाकर 242 रन बनाए जिसके चलते उनकी टीम 50 ओवर में 455 रन बनाने में सफल रही। इसके बाद दिल्ली ने नगालैंड को 55 रन पर ऑलआउट कर 400 रन से मैच जीत लिया। श्वेता पिछले साल इंडिया विमेंस अंडर-19 टीम की उप कप्तान थीं। वे अंडर-19 वर्ल्ड कप में टॉप रन स्कोरर भी रही थीं।
झारखंड के मेकोन सैल स्टेडियम में दिल्ली विमेंस टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी। प्रिया पूनिया जल्द आऊट हो गई। इसके बाद श्वेता ने प्रतिका रावल के साथ 233 रन की पार्टनरशिप की। प्रतिका ने 101 रन बनाए। प्रतिका के आऊट होने के बाद श्वेता ने तनिषा सिंह के साथ 178 रन की पार्टनरशिप की। तनिषा ने 38 बॉल पर 67 रन बनाए। 50वें ओवर में श्वेता भी 150 बॉल पर 242 रन बनाकर आउट हो गईं।
नगालैंड ने दिल्ली के बल्लेबाजों को रोकने के लिए अपने 9 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। इनमें 5 बॉलर्स ऐसे थे जिन्होंने 10 से ज्यादा रन प्रति ओवर लुटाए। जवाब में खेलने उतरी नागालैंड की टीम 24.4 ओवर में 55 पर ऑलआउट हो गई। रोहिनी माने ने सर्वाधिक 10 रन बनाए। दिल्ली से पारुणिका सिसोदिया, हरेंद्र मधु और प्रिया मिश्रा ने 3-3 विकेट लिए।