खेल डैस्क : ऑस्ट्रेलिया में राष्ट्रीय रग्बी लीग के मैच के दौरान नग्रवस्था में महिला ने खेल रोक दिया। महिला पिच के एक कोने से घुसी और दर्शकों की ओर हाथ हिलाते हुए भागती गई। एक सुरक्षाकर्मी ने उन्हें टेकल कर गिराया जिसके बाद उसे बाहर ले जाया गया।


तब पररामट्टा ईल्स और टाइटन्स में मैच खेला जा रहा था जिसे ईल्स ने 26-20 से जीता। लेकिन पूरे मैच के दौरान जींस और ब्रा पहनकर दौड़ी महिला की चर्चा होती रही।