Sports

नई दिल्ली : सौरव गांगुली को गंभीर कप्तानों में शुमार किया जाता है और उनके 48वें जन्मदिन के मौके पर युवराज सिंह ने उनके साथ किए मजाक की कहानी साझा की जिससे यह पूर्व भारतीय कप्तान नाराज हो गया था। 

गांगुली की कप्तानी में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने वाले युवराज ने इंस्टाग्राम पर वीडियो डालकर अपने कप्तान की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा, ‘आपके नेतृत्व में सफर शानदार रहा। आपने मेरा और युवा खिलाड़ियों का शुरुआत में समर्थन किया जिसकी जरूरत होती है। ऐसा करने के लिए आपको धन्यवाद। मुझे याद है कि जब आपने एजबस्टन में मुझे बीसीसीआई ट्रॉफी दी। उस दिन मैंने आपसे कहा था कि आपके समर्थन के बिना यह नहीं हो सकता था। इसलिए आपके समर्थन के लिए धन्यवाद।' 

युवराज ने बताया कि किसी तरह एक बार हरभजन और उनके मजाक ने गांगुली को नाराज कर दिया था और उन्होंने कप्तानी छोड़ने तक की बात कह दी थी। युवराज ने बताया, ‘जब मैं, भज्जी (हरभजन सिंह), जैक (जहीर खान), (आशीष) नेहरा और वीरू (वीरेंद्र सहवाग) आपसे काफी घुल मिल गए तो आपके साथ हमने मजाक भी किए। मैं एक ऐसा ही मजाक सबके साथ साझा करना चाहूंगा जब हम पाकिस्तान के साथ खेल रहे थे और तब मैंने और भज्जी ने टाइम्स आफ इंडिया का नकली अखबार बनाया था, यह मेरा नहीं भज्जी का आइडिया था। हमने सभी खिलाड़ियों के बयान लिखे और आपका नाम डाल दिया कि आपने लिखे हैं। 

 

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे याद है कि आपने अगले दिन कहा था कि अगर मैंने ऐसा कुछ कहा है तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। मुझे पता है कि आप काफी नाराज हो गए थे। तब राहुल (द्रविड़) ने धीरे से बताया कि यह अप्रैल फूल का मजाक है। मुझे लगता है कि आपको पता था कि ऐसी हरकत कौन कर सकता है और आप सीधे मेरे और भज्जी के पीछे भागे। इसके लिए माफी। लेकिन इसके लिए प्यार भी। मुझे यह लम्हा बेहद पसंद है।'