स्पोर्ट्स डेस्क : अभिषेक शर्मा की 141 रन की शतकीय पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पंजाब किंग्स (PBKS) को 8 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। अभिषेक की इस पारी के बाद अभिनेत्री और पंजाब टीम की सह-मालिक प्रीति जिंटा ने भी उनकी जमकर सराहना की है। रविवार को एक्स (पूर्व में) से बात करते हुए प्रीति ने अपनी टीम से 'आज की रात को भूलकर आगे बढ़ने' के लिए भी कहा।
प्रीति ने एक्स पर लिखा, 'आज की रात अभिषेक शर्मा की है! क्या प्रतिभा है और क्या अविश्वसनीय पारी है। सनराइजर्स हैदराबाद को बधाई! हमारे लिए आज की रात को भूलकर आगे बढ़ना ही बेहतर है क्योंकि यह टूर्नामेंट के शुरुआती दिन हैं और ऐसे खेलों को भूल जाना ही बेहतर है।'
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने अपने टीम प्लेयर्स की तारीफ करते हुए लिखा, 'श्रेयस अय्यर, प्रियांश आर्य, प्रबसिमरन सिंह और मार्कस स्टोइनिस को आज रात उनके अविश्वसनीय प्रदर्शन के लिए बहुत-बहुत बधाई। मुझे उनके खेलने के तरीके पर गर्व है और मुझे विश्वास है कि हम आने वाले खेलों में एक टीम के रूप में और मजबूत होकर वापसी करेंगे। आज रात का खेल सकारात्मकता को अपनाने और नकारात्मकता को पीछे छोड़ने के बारे में है। सभी को शुभ रात्रि।'
मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने होम ग्राउंड में राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ अभिषेक शर्मा की शतकीय पारी के कारण ऐतिहासिक जीत हासिल की है। पंजाब ने पहले खेलते हुए श्रेयस अय्यर के 82, प्रभसिमरन के 42 तो अंत में स्टोइनिस के 11 गेंदों पर 34 रनों की बदौलत 6 विकेटों पर 245 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी हैदराबाद की ओर से अभिषेक और ट्रेविस हेड ने पहले विकेट के लिए ही 12.2 ओवर में ही 171 रन जोड़ दिए। अभिषेक ने 55 गेंदों पर 141 तो ट्रेविस हेड ने 66 रन बनाए। यह आईपीएल इतिहास की दूसरे सबसे बड़ी रन चेज हुई। इससे पहले पिछले साल ही पंजाब किंग्स ने कोलकाता के खिलाफ 262 रन का टारगेट चेज कर लिया था।