Sports

साउथम्पटन : वेस्टइंडीज ने 200 या उससे कम के लक्ष्य का पीछा करने में अपना अपराजेय रिकॉर्ड बरकरार रखा है। विंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में रविवार को 200 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए 4 विकेट से जीत हासिल की और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

वेस्टइंडीज के टेस्ट इतिहास में यह 61वां मौका था जब उसे जीत के लिए 200 रन या उससे कम का लक्ष्य मिला। इन 61 मौकों में वेस्ट इंडीज ने 55 बार जीत हासिल की है और छह मौकों पर टेस्ट ड्रा रहे हैं। वेस्ट इंडीज ने इंग्लैंड में 20 साल बाद सीरीज के पहले टेस्ट में जीत हासिल की है। इससे पहले वर्ष 2000 में वेस्ट इंडीज ने इंग्लैंड में सीरीज का पहला टेस्ट पारी और 93 रन से जीता था लेकिन वह सीरीज उसे 1-3 से गंवानी पड़ी थी।

जैसन होल्डर की कप्तानी में वेस्ट इंडीज की 33 टेस्टों में यह 11वीं जीत है और वह लीजेंड ब्रायन लारा को पीछे छोड़कर विंडीज के संयुक्त रूप से तीसरे सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। होल्डर अब रिची रिचडर्सन की बराबरी पर आ गए जिन्होंने अपने कप्तानी में 24 टेस्टों में 11 टेस्ट जीते हैं। लारा ने अपनी कप्तानी में 47 टेस्टों में 10 टेस्ट जीते थे। होल्डर से आगे विवियन रिचर्ड्स और क्लाइव लॉयड हैं। विवियन रिचर्ड्स ने 50 टेस्टों में 27 टेस्ट और क्लाइव लॉयड ने 74 टेस्टों में 36 टेस्ट जीते हैं।