Sports

बेंगलुरु : आस्ट्रेलिया पर भले ही प्रबल दावेदार का ‘टैग' लगा हो लेकिन पूर्व स्ट्राइकर बाईचुंग भूटिया ने कहा कि भारत के पास शनिवार को कतर में एएफसी एशियाई कप ग्रुप मैच में दुनिया की 25वीं रैंकिंग की टीम को हैरान करने के लिये खिलाड़ी मौजूद हैं। भारत को ग्रुप बी में खिताब के दावेदार आस्ट्रेलिया, उज्बेकिस्तान और सीरिया के साथ रखा गया है।

भूटिया ने कहा कि आप कुछ नहीं कह सकते। अगर भारत कल अच्छा नतीजा हासिल कर लेता है तो मुझे हैरानी नहीं होगी। मेरा मतलब है कि हमारे पास उन्हें हैरान करने वाली टीम है। आप जानते हैं कि आस्ट्रेलिया अब एक दशक पहले जैसी आस्ट्रेलियाई टीम नहीं है। हमने भी बतौर टीम प्रगति की है।

पूर्व कप्तान भूटिया ने यहां एक स्कूल द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘हां, यह काफी मुश्किल मैच होगा। लेकिन इस टीम के लिए अच्छा नतीजा हासिल करना असंभव काम नहीं है। '' तो क्या भारत टूर्नामेंट के राउंड 16 में पहुंच सकता है, इस पर उन्होंने कहा कि पहली बात तो हमें आस्ट्रेलिया से निपटना होगा। अगर हम उनके खिलाफ अच्छा नतीजा हासिल कर लेते हैं तो कौन जानता है।