Sports

फरवरी : ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। टी20 सीरीज के तीसरे मैच से पहले श्रीलंकई टीम को बड़ा झटका लगा है। श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी जानकारी श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट करके दी है।

दरअसल तीसरे टी20 मैच से पहले सभी खिलाड़ियों का रेपिड एंटीगन टेस्ट करवाया जा रहा है। इस टेस्ट के दौरान जब हसरंगा का टेस्ट किया गया तो वह पॉजिटिव पाए गए। अब हसरंगा को कोरोना के नियमों के अधीन आईसोलेशन में रहना पड़ेगा। श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने भी ट्वीट करते हुए इसकी पुष्टि कर दी है।

गौर हो कि हाल ही में श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने यह जानकारी दी थी कि कुशल मेंडिस कोरोना से उभर चुके हैं और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के लिए उपलब्ध होंगे। 5 मैचों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे चल रही है। हसरंगा को हाल ही आईपीएल ऑक्शन में बेंगलोर की टीम ने 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा है।