Sports

नई दिल्लीः भारतीय टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। ट्विटर अकाउंट हो या फिर इंस्टाग्राम अकाउंट, वह अक्सर लोगों को एंटरटेन करते रहते हैं। अब उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें लिखा है, ''दिल लगाने से अच्छा है पौधे लगाएं, ये घाव नहीं छांव देंगे।'' हार बार की तरह उनके इस पोस्ट पर भी लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं।
 


एक यूजर ने लिखा, ''सही है सर।'' किसी ने लिखा, ''पेड़ बचाओ, लाइफ बचाओ।'' एक यूजर ने बड़ा ही बेहतरीन कमेंट किया, उसने लिखा, ''एक साधारण आदमी एक दिन मेें 3 आॅक्सीजन सिलेंडर जितनी आॅक्सीजन ग्रहण करता है और आज एक सिलेंडर की कीमत 700 रुपए है, इस प्रकार हम हर रोज 2100 रुपए की आॅक्सीजन ग्रहण करते हैं, यदि हमें पेड़-पौधों से फ्री में आॅक्सीजन ना मिले तो 7,66,500 रुपए आॅक्सीजन पर खर्च करने पड़ेंगे, क्या आप इतने पैसे खर्च कर पाएंगे? नहीं ना तो आप ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाओ और फ्री की आॅक्सीजन का आनंद लो।''

PunjabKesari