जालन्धर : सचिन तेंदुलकर के बाद नर्ई रिकॉर्ड मशीन यानी विराट कोहली चाहे ही दिल्ली की बजाय अब गुडग़ांव के आलीशान फ्लैट में रहते हैं लेकिन वह प्रैक्टिस करने के लिए अभी भी वैस्ट दिल्ली स्थित अपनी क्रिकेट एकेडमी में जरूर आते हैं। इस एकेडमी को चलाते हैं राज कुमार शर्मा जोकि विराट कोहली के भी कोच हैं। देश की पांच प्रमुख एकेडमी में शामिल इस एकेडमी बारे में कोहली ने एक बार इंटरव्यू में कहा था कि आप कभी उस जगह को भूल नहीं सकते यहां से आपको क्रिकेट का पहला अक्षर जानने को मिला। उनके जिंदगी में वैस्ट दिल्ली की यह एकेडमी बेहद महत्वपूर्ण है। यहां का माहौल, कोचिंग हर स्तर से विश्वस्तरीय है। अगर मैं इस एकेडमी में न होता तो शायद ही टीम इंडिया में खेल पाता।
एकेडमी के कोच राज कुमार शर्मा ने कहा कि कोहली के क्रिकेट के प्रति शुरू से ही लगाव रहा है। ऐसा कोई दिन नहीं होगा जब कोहली प्रैक्टिस से मिस हो। यह उसका क्रिकेट के प्रति समर्पण ही है कि वह आज क्रिकेट में बड़ी उपलब्धियां हासिल कर रहा है। व्यवस्ताओं के कारण कोहली अब रोजाना तो एकेडमी नहीं आते। लेकिन जब भी वह दिल्ली के आसपास होते हैं, एकेडमी में आकर प्रैक्टिस करना नहीं भूलते। बता दें कि कोहली पहले दिल्ली के पुराने घर में रहते थे। इसके बाद उन्होंने गुडग़ांव में अपना घर बना लिया। बावजूद इसके वह एकेडमी लगातार आते रहे। एकेडमी में दाखिले के लिए कोई निश्चित रकम नहीं है। हर साल आते बच्चों की संख्या के आधार पर तय होता है कि फीस कितनी रखी जाए।