Sports

जालन्धर : सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बेंगलरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली भले ही सात गेंदों में 16 रन बनाकर आऊट हो गए लेकिन उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अब वह बतौर कप्तान 4000 रन पूरे करने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं। लेकिन इस रिकॉर्ड की खास बात यह है कि विराट ने धोनी से कम पारियां खेलकर यह रन पूरे किए हैं। धोनी ने 4 हजार का आंकड़ा 186 मैचों की 166 पारियों में छूआ था तो वहीं, कोहली ने इसे 177 मैचों की 169 पारियों में हासिल कर लिया।

virat kohli break MS Dhoni Big Records in IPL 12

बता दें कि विराट कोहली अभी आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर हैं। उनके नाम पर 177 मैचों में 5412 रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने इसी सीजन में नंबर वन सुरेश रैना को पीछे छोड़ा था। रैना अभी 189 मैचों में 5291 रन बना चुके हैं। अभी सीएसके के संभवत: तीन मैच बाकी है ऐसे में कोहली को फिर से रैना चुनौती देते नजर आ सकते हैं।

बोनस में : हेटमेयर-मान ने की सबसे बड़ी साझेदारी
virat kohli break MS Dhoni Big Records in IPL 12

आरसीबी को मैच जितवाने में हेटमेयर और गुरकीरत मान का अहम योगदान रहा। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 144 रनों की पार्टनरशिप की जोकि आईपीएल का एक रिकॉर्ड है। देखें आंकड़े-
144 शिमरोन हेटमेयर - गुरकीरत मान आरसीबी बनाम एसआरएच बेंगलुरु 2019
132 एबी डीविलियर्स- युवराज सिंह आरसीबी बनाम आरआर बेंगलुरु 2014
131 * रोहित शर्मा - कोरी एंडरसन एमआई बनाम केकेआर कोलकाता 2015
131 क्रिस गेल - एबी डीविलियर्स बनाम केएक्सआईपी मोहाली 2012