Sports

स्पोर्ट्स डैस्क(राहुल): इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत को 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में 31 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत भले ही यह मैच हार गया हो, लेकिन कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में संघर्ष भरी पारियां खेलकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर साैरव गांगुली आैर मोहम्मद अजहरूद्दीन का एक खास रिकाॅर्ड तोड़ दिया है। 
PunjabKesari
क्या है वो खास रिकाॅर्ड?
कोहली ने दूसरी पारी में 51 रनों की पारी खेली। इसी के साथ कोहली इंग्लैंड की धरती पर बताैर कप्तान किसी एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने इस मैच में दोनों पारियों में कुल मिलाकर 200 रन बनाए। उन्होंने पहली पारी में 149 रनों की पारी खेली थी।

वहीं अजहरूद्दीन ने 1990 में मैनचेस्टर में 190 रन बनाए थे। उस समय अजहरूद्दीन ने पहली पारी में 179 आैर दूसरी पारी में 11 रन बनाए थे, जबकि 2002 में गांगुली ने ट्रेंट ब्रिज में 167 रन बनाए थे। इस दाैरान गांगुली ने पहली पारी में 68 आैर दूसरी पारी में 99 रन बनाए थे। 
PunjabKesari

इस खिलाड़ी ने बनाए थे बताैर कप्तान ज्यादा रन
अगर बात की जाए इंग्लैंड में किसी एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान के बारे में तो उनका नाम है मंसूर अली खान पटाैदी। पटाैदी ने 1967 में लीड्स में 212 रन बनाए थे, जिसमें पहली पारी के 64 आैर दूसरी के 148 रन शामिल थे। कोहली इनको पीछे छोड़ने के लिए महज 13 रनों से चूक गए। अगर कोहली 13 रन बना लेते तो वह इंग्लैंड में बताैर कप्तान किसी एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाते। 
PunjabKesari

इंग्लैंड ने मैच के पहले दिन जो रूट के 80 रन की मदद से पहली पारी में 287 रन बनाए। कोहली ने इसके बाद अपना 22वां टेस्ट शतक बनाया जिससे भारत सात विकेट पर 169 रन से उबरकर 274 रन बनाने में सफल रहा। इशांत के पांच विकेट की मदद से भारत ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में 180 रन पर समेट दिया और इस तरह से भारत को 194 रन का लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने फिर निराश किया। जीत के लिए कोहली(51) आैर हार्दिक पांड्या(31) ही संघर्ष करते दिखे। बाकी खिलाड़ियों के ना चलने के कारण भारत 162 पर ढेर हो गया आैर इंग्लैंड ने 31 रनों से जीत दर्ज कर ली।