Sports

मेलबोर्नः भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने एक और शानदार शतक की बदौलत मैन ऑफ द मैच (Man Of The Match) बन गए हैं।  भारत ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में मेजबान टीम के 298 के स्कोर को चार गेंद शेष रहते पार कर छह विकेट से जीत हासिल की। 

विराट कोहली कितनी बार मैन ऑफ द मैच बने 

विराट ने इस जीत में 104 रन की मैच विजयी पारी खेली और मैन ऑफ द मैच बने।  वनडे में यह 31वां मौका है जब विराट मैन ऑफ द मैच बने हैं। विराट इस तरह वनडे में सर्वाधिक बार मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हासिल करने में संयुक्त रूप से छठे स्थान पर आ गए है। 

PunjabKesari, Virat Kohli photo, Virat Kohli images, Virat Kohli pic, Virat Kohli hd images

विराट ने इसके साथ ही श्रीलंका के कुमार संगकारा, भारत के सौरभ गांगुली और वेस्टइंडीज के विव रिचर्ड्स की बराबरी कर ली है जिन्होंने 31 बार मैन ऑफ द मैच पुरस्कार जीते हैं।  मैन ऑफ द मैच पुरस्कार हासिल करने में विराट से आगे अब पाकिस्तान के शाहिद आफरीदी (32), ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (32), दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस (32), श्रीलंका के सनत जयसूर्या (48) और भारत के सचिन तेंदुलकर (62) हैं।