Sports

खेल डैस्क : टी20 विश्व कप से पहले अपनी आखिरी इंटरनेशनल सीरीज खेल रही टीम इंडिया को अपने अंतिम मुकाबले में बड़े झटके लगे। सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने वाली टीम इंडिया तीसरे टी20 में पांच ओवर के अंदर ही 4 विकेट गंवा बैठी। टीम इंडिया को बड़ा झटका तब लगा जब स्टार प्लेयर विराट कोहली पहली ही गेंद पर आऊट हो गए। विराट अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में कुल 5 बार शून्य पर आऊट हुए हैं लेकिन ऐसा पहली बार जब वह गोल्डन डक हुए हैं। देखें रिकॉर्ड-

 

117 मैचों में 5 बार हुए 0 पर आऊट
0 (2) बनाम ऑस्ट्रेलिया, अक्तूबर 2017
0 (2) बनाम आयरलैंड, जून 2018
0 (5) बनाम इंगलैंड, मार्च 2021
0 (4) बनाम श्रीलंका, सितंबर 2022
0 (1) बनाम अफगानिस्तान, जनवरी 2024

 


ओवरऑल 35वां डक
विराट कोहली रिकॉर्ड 35 बार शून्य पर आऊट होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (34 बार) के नाम पर था। रोहित (33 बार) भी इस लिस्ट में बने हुए हैं। इसी तरह सर्वाधिक बार गोल्डन डक आऊट होने की लिस्ट में विराट भारतीय बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर आ गए हैं। वह अब तक टॉप 7 पोजीशनों पर खेलते हुए 10 बार गोल्डन डक हो चुके हैं। पहले नंबर पर वीरेंद्र सहवाग (13 बार) का नाम है।

 

अकेले भारी पड़े फरीद अहमद
फरीद अहमद पहली ओवर में लय नहीं पकड़ पाए थे। उनकी 2 गेंदें पैड से लगकर बाऊंड्री पार हो गई थीं। लेकिन दूसरे ओवर में उन्होंने मजबूती से वापसी की। रोहित ने ओवर की पहली गेंद पर बाऊंड्री लगाई और फिर सिंगल लेकर स्ट्राइक जायसवाल को दे दी। जायसवाल अगली गेंद पर सिक्स लगाने के चक्कर में नबी को कैच दे बैठे। अगली ही गेंद पर विराट कोहली गेंद को मिसजज कर गए। उनका शॉट मिड ऑफ पर इब्राहिम जादरान ने पकड़ लिया। 

 

मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने डबल सुपर में गया मुकाबला 10 रन से जीत लिया। भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए रोहित शर्मा के 121 और रिंकू सिंह के 69 रनों की बदौलत 212 रन बनाए थे। जवाब में अफगानिस्तान ने भी 212 रन बनाकर मैच सुपर ओवर की ओर मोड़ दिया। पहले सुपर ओवर में अफगानिस्तान ने 16 रन बनाए जिसके जवाब में भारतीय टीम ने भी 16 रन बनाकर मुकाबला डबल सुपर ओवर की ओर मोड़ दिया। दूसरे सुपर ओवर में भारत ने पहले खेलते हुए 11 रन बनाए। अफगानिस्तान को जीत के लिए 12 रन की जरूरत थी लेकिन वह एक ही रन पर अपने दोनों विकेट गंवा बैठे। इस तरह भारतीय टीम ने तीन टी20 मैचों की सीरीज में अफगानिस्तान को क्लीन स्विप कर दिया। 

 

देखें विराट कोहली का शानदार फील्डिंग एफर्ट

 

 

देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत : यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शिवम दुबे, संजू सैमसन (डब्ल्यू), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, अवेश खान

अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, मोहम्मद सलीम सफी, फरीद अहमद मलिक