Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2023 के 13वें मैच में विजय शंकर के बल्ले से तूफानी पारी देखने को मिली जिसकी मदद से गुजरात टाइटंस की टीम ने स्टैंड इन कप्तान राशिद खान की कप्तानी में 4 विकेट गंवाकर 204 रन बनाए। शंकर ने 24 गेंदों पर 63 रन बनाए जिसमें 4 चौके और 5 छक्के शामिल थे। शंकर के अलावा साई सुदर्शन ने 58 जबकि शुभमन गिल ने धीमी लेकिन 38 रन की पारी खेली। विजय शंकर ने तूफानी पारी के बाद कहा कि वह इस साल घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाने के बाद आईपीएल में आए हैं। 

शंकर ने कहा, 'बहुत अधिक आनंद ले रहे हैं (इस सीजन)। पिछले साल नहीं खेला था। इस साल मैं घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाने के बाद आया। फ्रेंचाइजी ने मुझे रिटेन किया, मुझ पर भरोसा दिखाया। जब से हमने यहां अपना कैंप शुरू किया है तब से सपोर्ट स्टाफ मेरी बहुत मदद कर रहा है। बहुत मेहनत की है। ये कठिन था। मैं वर्ल्ड कप में चोटिल हो गया था।' 

उन्होंने आगे कहा, 'आईपीएल के एक-दो सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। हमारे लिए किसी भी स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करते रहना बहुत महत्वपूर्ण है। अगर हम अच्छा करते रहेंगे तो देश के लिए खेलना अपने आप हो जाएगा। एनसीए में और यहां भी प्रशिक्षकों और फिजियो को धन्यवाद देना चाहता हूं। पिछले आईपीएल के बाद मेरी सर्जरी हुई थी और मैं कुछ महीनों के लिए बाहर था।'