स्पोर्ट्स डेस्क : विजय हजारे ट्रॉफी में यश दुबे का बल्ला एक बार फिर बोला और उन्होंने शतकीय पारी खेली। हालांकि ओवर की समाप्ति के कारण वह मात्र 5 रन से दोहरे शतक से चूक गए और इस बात का मलाल उन्हें भी होगा। नागालैंड के खिलाफ खेलते हुए मध्य प्रदेश के बल्लेबाज यश दुबे ने 150 रन के स्कोर के साथ 130 के स्ट्राइक रेट के साथ 19 चौके और 4 छक्कों के साथ कुल 195 रन बनाए।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी मध्य प्रदेश टीम ने शानदार शुरूआत की और दुबे तथा विकेटकीपर हिमांशु मंत्री के साथ पहले विकेट के लिए 163 रन की साझेदारी की जिसके बाद हिमांशु आउट हो गए। हिमांशु ने 61 गेंदों पर 119.67 की स्ट्राइक रेट से 73 रन बनाए जिसमें 9 चौके और एक छक्का शामिल था। हिमांशु के बाद शुभमन शर्मा के साथ दुबे की 106 रन की साझेदारी हुई। शुभमन के 43 रन पर आउट होने के बाद मध्य प्रदेश को अंतिम झटका रजत पाटीदार के रूप में लगा जो अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट हुए। हिमांशु और आर शुभमन को जोनाथन ने आउट किया जबकि होपोंगक्यू ने पाटीदार का शिकार किया।
अक्षत रघुवंशी (27) और दुबे 50 ओवर तक टिके रहे और नाबाद वापस लौटे। दुबे दोहरा शतक तो पूरा नहीं कर सके। लेकिन टीम ने 424 रन का विशाल स्कोर जरूर बना दिया। इससे पहले तमिलनाडु ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मैच में एन जगदीसन (277) के दोहरे शतक की बदौलत 506 रन बनाए।