Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान के रिश्ते में कडवाहट और बढ़ गई हैं। विश्व पटल पर पाकिस्तान को अलग-थलग करने की नीति के बाद अब यह असर खेल के मौदान तक पहुंच गई है। वही सहवाग के बाद अब धवन भी शहीद परिवारों की मदद के लिए आगे आ गए हैं। धवन ने अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

PunjabKesari
इससे पहले भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाने की बात कही थी। ऐसे में अब एक वीडियो में धवन ने अपने फैंस से अपील करते हुए कहा, 'नमस्ते मैं आप सब से यही कहना चाहूंगा कि तीन दिन पहले हमारे 40 भाई शहीद हो गए। पूरे देश को इतना बड़ा दुख पंहुचा है और उनके परिवारों को जो लोस हुआ है उस लोस को तो पूरा हम कर नहीं सकते। लेकिन मैंने ये सोचा है कि मैं उनके परिवार को पैसे दूंगा और जितना भी मेरे से हो सकेगा मैं करूंगा। मैं आप सब से भी प्रार्थना करता हूं कि आप लोगों से जितना बन सके उनके

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

This is the least we can do. Jis se jitna ban pade utna zaroor karein. Jai Hind🙏 #standwithforces #pulwama

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial) on Feb 16, 2019 at 10:53pm PST