Sports

चेन्नई ( निकलेश जैन ) भारतीय शतरंज की राजधानी कहलाने वाली चेन्नई में आज से वेलामल एआईसीएफ़ महिला ग्रांड मास्टर राउंड रॉबिन टूर्नामेंट का उदघाटन समारोह सम्पन्न हुआ । इस टूर्नामेंट में मंगोलिया, सर्बिया, फ्रांस, इटली और कोलंबिया से कुल पाँच विदेशी महिला टाइटल खिलाड़ियों और सात भारतीय महिला खिलाड़ियों के बीच राउंड रॉबिन आधार पर कुल 11 क्लासिकल मुक़ाबले खेले जाएँगे । भारत की वेलपुला सरायु प्रतियोगिता की शीर्ष वरीय खिलाड़ी है ।

PunjabKesari

उदघाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मद्रास हाइ कोर्ट की न्यायाधीश श्रीमति एन माला नें सभी खिलाड़ियों से मिलकर उन्हे शुभकामना दी और उसके बाद मंगोलिया की महिला ग्रांड मास्टर उर्तशेख उरीइनतुया के साथ शतरंज बोर्ड पर कुछ चालें चलकर टूर्नामेंट का औपचारिक आरंभ किया ।

PunjabKesari

इसके बाद पहले राउंड के मुक़ाबले खेले गए जिसमें सबसे बड़ा परिणाम तीसरे बोर्ड पर आया जहां भारत की भारत की साक्षी चित्लांगे नें मंगोलिया की तीसरी वरीय उर्तशेख उरीइनतुया को शानदार एंडगेम में पराजित करते हुए जीत से अपने अभियान की शुरुआत की । अन्य मुकाबलों में पहले बोर्ड पर भारत की वेलपुला सरायु नें भारत की ही मौनिका अक्षया को पराजित किया तो दूसरे बोर्ड पर भारत की महालक्ष्मी एम नें भारत की ही  रिंधिया वी को मात दी , चौंथे बोर्ड पर इटली की सेदिना एलेना और मंगोलिया की एंखतुल अलतान के बीच बाजी अनिर्णीत रही , जबकि पांचवें बोर्ड पर भारत की मोनिषा जीके नें फ्रांस की नीनों मैसूरद्जे को और छठे बोर्ड पर भारत की मेरी एन गोम्स नें कोलंबिया की एंजेला फ़्रांकों को पराजित किया ।

Round 1 on 2024/03/18 at 4:00pm
Bo. No. Rtg     Name Result   Name   Rtg No. PGN
1 1 2389     Velpula, Sarayu 1 - 0 WIM Bommini, Mounika Akshaya   2134 12 PGN
2 2 2242   WIM Mahalakshmi, M 1 - 0   Rindhiya, V   1953 11 PGN
3 3 2175   WIM Chitlange, Sakshi 1 - 0 WGM Uuriintuya, Uurtsaikh   2288 10 PGN
4 4 2161   IM Sedina, Elena ½ - ½ WGM Enkhtuul, Altan-Ulzii   2195 9 PGN
5 5 2254   WGM Maisuradze, Nino 0 - 1 WIM Monnisha, G K   2202 8 PGN
6 6 2322   WGM Gomes, Mary Ann 1 - 0 WIM Franco Valencia, Angela   2095 7 PGN