गुरुग्राम : फॉर्म में चल रही महिला गोल्फर वाणी कपूर ने बृहस्पतिवार को यहां 2025 हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर में लगातार तीसरी ट्रॉफी अपने नाम की। वाणी ने अंतिम दौर में एक ओवर 73 का कार्ड बनाया जिससे उन्होंने अपने घरेलू कोर्स में तीन शॉट से छठा डब्ल्यूपीजीटी चरण हासिल किया। वाणी ने 72-72-73 के कार्ड से एक ओवर 217 इवन पार का स्कोर बनाया। वहीं एमेच्योर गोल्फर अन्वी दहिया ने 71-77-74 के कार्ड से कुल 220 का स्कोर बनाते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
वाणी ने विधात्री उर्स के 2024 में लगातार 3 खिताब जीतने के बाद इस उपलब्धि में उनकी बराबरी की। इस जीत ने वाणी को ऑर्डर ऑफ मेरिट में भी शीर्ष पर पहुंचा दिया। वाणी ने 2014 से 2016 तक लगातार तीन बार ऑर्डर ऑफ मेरिट जीता लेकिन तब से वह मेरिट सूची में शीर्ष पर नहीं आ पाई क्योंकि वह अकसर अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में व्यस्त रहती है।