उमर अकमल को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दिया बड़ा झटका

Edited By Punjab Kesari,Updated: 12 Jul, 2017 04:07 PM

umar akmal given a big blow by pakistan cricket board

खराब दौर से गुजर रहे पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बड़ा झटका दे दिया है। बोर्ड ने अपनी नई जारी केंद्रीय अनुुबंध सू...

कराची: खराब दौर से गुजर रहे पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बड़ा झटका दे दिया है। बोर्ड ने अपनी नई जारी केंद्रीय अनुुबंध सूची से अकमल को बाहर कर दिया है। पीसीबी का यह अनुबंध एक जून से प्रभावी है। 

अनुबंध सूची में चार वर्गों में कुल 35 खिलाडिय़ों को शामिल किया गया है। इस सूची से उमर अकमल को बाहर रखा गया। वह चैंपियंस ट्राफी के लिये भी टीम से बाहर कर दिया गया था। हाल ही में इंग्लैंड में सम्पन्न चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में प्रभावी प्रदर्शन करने वाले फखार जमान ,फईम अशरफ ,हसन अली और शाहदाब खान को इसका ईनाम मिला और उन्हें अनुबंध सूची में जगह दी गयी है। 

हसन अली को ग्रेड बी में जगह मिली जबकि फखार जमान और शाहदाब खान को ग्रेड सी में स्थान दिया गया। निचले क्रम के विस्फोटक बल्लेबाज फईम अशरफ को ग्रेड डी के लिये चुना गया। ग्रेड ए में छह खिलाड़ियों अजहर अली, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक ,सरफराज अहमद ,यासिर शाह और मोहम्मद आमिर शामिल हैं।  

ग्रेड में आने वाले खिलाडिय़ों की सूची-
ग्रेड ए- सरफराज अहमद, अजहर अली, शोएब मलिक, यासीर शाह, मोहम्मद हाफिज और मोहम्मद अमीर
ग्रेड बी- बाबर आजम, इमाद वासिम, असद शफीक और हसन अली।
ग्रेड सी- वहाब रियाज, राहत अली, हरीस सोहेल, सामी असलम, शान मसूद, सोहेल खान, फखड़ जमान, जुनैद खान, अहमद शहजाद, मोहम्मद अब्बास और शादाब खान।
ग्रेड डी- मोहम्मद नवाज, असिफ जाकिर, उस्मान सलाहुद्दीन, आमिर यमीन, उस्मान शिनवारी, फहीम अशरफ, रुमान रसीस, इमाम-उल-हक, बिलाल आसिफ, मीर हमजा, उमर अमीन, मोहम्मद हसन, मोहम्मद असगर और मोहम्मद इरफान।

प्रति महीना वेतन विवरण
ग्रेड ए: 650,000 
ग्रेड बी- 450,000 
ग्रेड सी- 260,000 
ग्रेड डी- 17 9 000 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!