Sports

बेनोनी : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंडर-19 विश्व कप सेमीफाइनल में 96 रन की पारी खेलने वाले आक्रामक बल्लेबाज सचिन धास ने कहा कि 245 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 32 रन पर चार विकेट गंवाने के बावजूद उन्होंने और कप्तान उदय सहारन ने कभी भरोसा नहीं छोड़ा। भारत ने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका पर रोमांचक जीत से नौवीं दफा अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया। 

सचिन ने 95 गेंद में 96 रन की पारी खेली जबकि उदय ने 124 गेंद में 81 रन बनाकर भारत को इस मुश्किल हालत से उबरने में मदद की। सचिन ने मैच खत्म होने के बाद कहा, ‘हमारी योजना अंत तक बल्लेबाजी करने की थी। हमें पूरा भरोसा था कि हम जीत तक पहुंच सकते हैं। लेकिन हम क्रीज पर डटे नहीं रह सके, कोई बात नहीं लेकिन हमने मैच जीता और यही मायने रखता है। मैं उदय को बता रहा था कि हम अंत तक खेलेंगे।' 

उन्होंने कहा, ‘हमें लगा कि हम समय लेकर अपनी पारी को आगे बढ़ाएंगे और प्रतिद्वंद्वी के गेंदबाजी आक्रमण को समझेंगे। हमारे बीच जो बातचीत हुई, वह लंबे समय तक बल्लेबाजी करने की थी ताकि हम मैच का नतीजा अपने हक में करवा सकें।' इन दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 171 रन की भागीदारी निभायी जिससे टीम लक्ष्य के करीब पहुंची। सचिन ने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका अच्छी गेंदबाजी कर रहा था। इसलिए यह थोड़ा कठिन था। लेकिन उदय और मुझे भरोसा था और हमें लगा कि एक बड़ी भागीदारी हमें मैच में जीत दिला सकती है।'