खेल डैस्क : डरबन के किंग्समीड में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (SA vs AUS) के बीच टी20 सीरीज के तहत खेले गए पहले मुकाबले में डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) को भी डैब्यू करने का मौका मिल गया। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। उन्होंने बताया कि मैच के लिए दो खिलाड़ी डैब्यू करेंगे। यह हैं- तेज गेंदबाज जेराल्ड कोएत्जी, डेवाल्ड ब्रेविस।

बहरहाल, ब्रेविस को जब दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज हाशिम आमला मैच से पहले डैब्यू कैप दे रहे थे, तभी टीवी पर यह क्षण देख रहे तिलक वर्मा की खुशी छिपाए नहीं छुपी। तिलक वर्मा और डेवाल्ड ब्रेविस अच्छे दोस्त है। दोनों आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस टीम में शामिल हुए थे। मुंबई इंडियंस ने एक वीडियो भी शेयर की है जिसमें टीवी पर ब्रेविस को डेब्यू कैप मिलती दिख रही है। और इस वीडियो के कैप्शन ने लिखा- डेवाल्ड ब्रेविस का डेब्यू देख कर हुए तिलक वर्मा भावुक।

ब्रेविस ने तिलक को भेजा था वीडियो
तिलक वर्मा ने जब पिछले महीने भारत के लिए डेब्यू किया था तो डेवाल्ड ब्रेविस ने तिलक के लिए एक वीडियो भेजा था। बीसीसीआई ने इस वीडियो को अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर किया था। आईपीएल के दौरान भी दोनों खिलाड़ी एक साथ मस्ती करते नजर आते हैं।

ब्रेविस का ऐसा रहा है करियर ?
20 साल के डेवाल्ड ब्रेविस ने 44 टी20 मैचों में 27 की औसत और 142 की स्ट्राइक रेट से 1055 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ पारी 162 रन की है। वह 14 विकेट भी ले चुके हैं जिसमें विराट का विकेट भी शामिल हैं। वह लिस्ट ए के 8 मैच में उन्होंने 247 तो 4 फर्स्ट क्लास मैच में 179 रन भी बना चुके हैं।
दक्षिण अफ्रीका 111 रन से हारा
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया ने छह विकेट पर 226 रन बनाए थे। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका टीम 15.3 ओवर में 115 रन पर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने नाबाद 92 रन बनाए जबकि टिम डेविड ने 28 गेंद में 64 रनों का योगदान दिया। लेग स्पिनर तनवीर संघा ने 31 रन देकर 4 विकेट लिए जबकि तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन ने 33 रन देकर 2 विकेट चटकाए। दक्षिण अफ्रीका का स्कोर एक समय पांच विकेट पर 69 रन था और उसने पांच विकेट नौ रन के भीतर गंवा दिए।