Sports

जालन्धर : लगातार तीन मैच जीतकर भारत के हाथों पांच वनडे मैचों की सीरीज छीनने पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान गदगद होते नजर आए। मैच खत्म होने के बाद फिंच की खुशी झलकी भी। उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि यह अविश्वसनीय है। जिस लचीलेपन के साथ हमने लड़ाई की वह अविश्वसनीय थी। सीरीज दौरान कुछ समय के लिए हम पीछे हो गए थे लेकिन मुझे गर्व है कि हमने मजबूती के साथ समूह में वापसी की है। हमारे लिए टीम में संतुलित पक्ष बनाए रखना महत्वपूर्ण है।

फिंच ने कहा कि हमें अटैकिंग बल्लेबाजी के साथ बचाव का एक अच्छा संतुलन चाहिए था। वैसे भी आपको भारत में कुलदीप, चहल और जडेजा जैसे प्लेयर का सामना करने के लिए अच्छे बल्लेबाजों की जरूरत होती है। वह लोग जिन्होंने हमारे बारे लिखना शुरू कर दिया था अब वह शांत होंगे। जिस टीम ने हमें सीरीज में जीत दिलाई वह हमें विश्व कप भी दिला सकती है। यह सिर्फ खुद पर विश्वास करने और गेमप्लान को पूरी तरह लागू करने से होगा। यह एक अच्छी सीरीज थी।