Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : भूमिका शर्मा ने 21 वर्ष की आयु में मिस वर्ल्ड बॉडी बिल्डर का खिताब अपने नाम करके भारत का नाम पूरे विश्व में रोशन किया। भूमिका भारत की पहली मिस बॉडी बिल्डर है। यह बॉडी बिल्डर देहरादून की रहने वाली है। भारत की पहली मिस वर्ल्ड बनकर देश का गौरब बढ़ाया है और साथ ही साबित कर दिया है कि लड़कियां किसी से कम नहीं होती। आपकों बतां दे कि 50 देशों से आई महिला बॉडी बिल्डर को हराकर सबसे ज्यादा अंक हासिल किए और भारत का नाम रोशन किया।

PunjabKesari

भूमिका के अनुसार इस लाइन में आना आसान नहीं था मेरे माता-पिता नहीं चाहते थे कि मैं बॉडी बिल्डर बनूं।

PunjabKesari

मैं अपने माता-पिता की एकलौती संतान थी,ऐसे में माता-पिता को बॉडी बिलडिंग में करियर बनाने में राजी करना बड़ी मुशकिल थी।

PunjabKesari
मेरा प्रोफेशनल तो शूटर बनने का था। लेकिन जिम में ट्रेनर ने मुझे महिला बॉडी बिल्डर का वीडियों दिखाया जिसे देखने के बाद मैंने भी इस लाइन में जाने का मन बना लिया।