Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : मंगलवार को खेले गए दूसरे वनडे में भी ऑस्ट्रेलिया को भारत के हाथों हार (8 रनों से) का सामना करना पड़ा है। इसे आप किस्मत कहें या फिर इत्तेफाक, लेकिन जब भी आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्कस स्टॉयनिस अर्धशतक लगाते हैं तो टीम हार ही जाती है। ये सब हम अपनी तरफ से नहीं बल्कि आंकड़ों के आधार पर कह रहे हैं। गौर हो कि स्टॉयनिस  ने भारत के साथ खेले गए दूसरे वनडे मैच में 52 रनों (65 गेंद) की पारी खेली थी।

PunjabKesari

आंकड़े 

2017, न्यूजीलैंड के खिलाफ 146 रनों की पारी (ऑस्ट्रेलिया 6 रन से हारा) 
2017,  भारत के खिलाफ 62 रन बनाए (ऑस्ट्रेलिया की 50 रन से हार) 
2018, इंग्लैंड को 60 रन ठोके (5 विकेट से हारा ऑस्ट्रेलिया ) 
2018, फिर से इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए 56 रनों की पारी खेली (ऑस्ट्रेलिया 16 रन से हारा) 
2018, ही एक और बार इंग्लैंड के साथ खेलते हुए 87 बनाए (ऑस्ट्रेलिया को 12 रन से मिली हारा) 
2018, साउथ अफ्रीका को 63 रन जड़े (ऑस्ट्रेलिया को 40 रन से करना पड़ा हार का सामना) 
2019, भारत के विरुद्ध 52 रन लगाए (ऑस्ट्रेलिया 8 रन से मैच हार गया) 

PunjabKesari

भारत सीरीज में 2-0 से आगे 

गौर हो कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए 5 वनडे मैचों की सीरीजा का पहले मुकाबला टीम इंडिया 6 विकेट से मैच जीत लिया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 237 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे भारत ने 48.2 ओवर में 6 विकेट रहते ही पूरा कर लिया था। दूसरे मैच की बात करें तो इस बार ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारत ने बल्लेबाजी का न्यौता स्विकार करते हुए कंगारुओं को 251 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन ऑस्ट्रेलिया 242 रनों पर ही आल आउट हो गई। इस तरह भारत ने सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। अब सीरीज का तीसरा मैच रांची में 8 मार्च को खेला जाएगा।