Sports

खेल डैस्क : पेरिस ओलंपिक नित नए झमेलों के लिए चर्चा में है। महिला बॉक्सिंग में पुरुष को खिलाने के आरोपों, विनेश फोगाट के भार को लेकर हुए विवाद के बाद अब खबर आई है कि एक तैराक को इसलिए वापस देश जाने को कह दिया गया क्योंकि वो हद से ज्यादा सुंदर थीं। 

Luana Alonso, Banned from Paris Olympic

 

Luana Alonso, Banned from Paris Olympic

 

Luana Alonso, Banned from Paris Olympic

 

 

पैराग्वे की 20 साल की तैराक लुआना अलोंसो का ज्यादा सुंदर होना उनके लिए मुश्किल बन गया है। उनको ओलंपिक खेल गांव में कमरा खाली करने कहा गया और ओलंपिक छोड़कर वापस अपने देश लौटने बोल दिया गया।

 

Luana Alonso, Banned from Paris Olympic

 

 

Luana Alonso, Banned from Paris Olympic

 

एक रिपोर्ट के मुताबिक ओलंपिक में भाग लेने पहुंचे पैराग्वे के ही कुछ खिलाड़ियों ने अधिकारियों से लुआना की सुंदरता को लेकर शिकायत की थी। कहा गया कि उनकी सुंदरता सबका ध्यान भटका रही है।

 

Luana Alonso, Banned from Paris Olympic


जांच दाल ने भी उन्हें बेहद खूबसूरत पाया और उनको लगा कि अन्य खिलाड़ियों की शिकायत सही है। ऐसे में लुआना को वापस उनके देश भेज दिया गया है।

Luana Alonso, Banned from Paris Olympic

 

 

दिलचस्प बात यह है कि क्या उनके ही देश के खिलाडियों को पेरिस पहुंचकर ही यह पता चला कि उनकी टीम मेट इतनी अधिक सुंदर है। 

 

Luana Alonso, Banned from Paris Olympic

 

 


हालांकि एक पक्ष यह भी है कि वे अनुशासनहीनता करती पाई गईं। यह भी कहा गया कि वह भड़कीले कपड़े पहने रहती थी जिससे उनके साथी एथलीट्स का ध्यान भटकता था। वहीं, मीडिया में सुंदरता के चलते बाहर किए जाने की ख़बरें ही सामने आई।
 

Luana Alonso, Banned from Paris Olympic