Sports

खेल डैस्क : जब से सचिन तेंदुलकर ने 2010 में पहला दोहरा शतक लगाया, क्रिकेट पहले की बजाय अधिक तेज हो गई है। टी 20 विश्व कप, वनडे विश्व कप के दौरान ऐसे कई बड़े रिकॉर्ड बने हैं जिनका टूटना मुश्किल लग रहा है। 2023 वनडे विश्व कप अब कुछ ही महीने दूर हैं। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि वनडे फार्मेट के पांच ऐसे रिकॉर्ड्स के बारे में जिनका टूटना बेहद मुश्किल है।

 

ODI unbreakable Records, ODI Records, Virat Kohli, Sachin Tendulkar, वनडे के अटूट रिकॉर्ड्स, वनडे रिकॉर्ड्स, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
वनडे क्रिकेट में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम पर सबसे ज्यादा 18,426 रन बनाने का रिकॉर्ड है। दूसरे स्थान पर कुमार संगकारा (14,234) है जोकि सचिन से 4,192 रन पीछे हैं। सचिन ने 463 एकदिवसीय मैच खेले हैं। इसमें 49 शतक और 96 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे हैं।

ODI unbreakable Records, ODI Records, Virat Kohli, Sachin Tendulkar, वनडे के अटूट रिकॉर्ड्स, वनडे रिकॉर्ड्स, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर

सर्वाधिक वनडे दोहरे शतक
2013 में रोहित शर्मा तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के बाद वनडे मैच में दोहरा शतक (209 बनाम ऑस्ट्रेलिया) बनाने वाले तीसरे भारतीय बने थे। इसके एक साल बाद ही रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ 264 रन बनाए थे। 2017 में रोहित ने एक बार फिर 200 रन का आंकड़ा (208* बनाम SL) पार किया। वह वनडे में तीन दोहरे शतक लगाने वाले एकमात्र प्लेयर हैं।

 

वनडे में सबसे तेज शतक
सबसे तेज वनडे शतक (31 गेंद) का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के नाम है। उन्होंने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी। एबीडी ने जोहान्सबर्ग के मैदान पर खेले गए मुकाबले में 44 गेंदों पर 149 रन बनाए थे। उनकी स्ट्राइक रेट 338.63 थी।

ODI unbreakable Records, ODI Records, Virat Kohli, Sachin Tendulkar, वनडे के अटूट रिकॉर्ड्स, वनडे रिकॉर्ड्स, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर

रन-चेज के मास्टर विराट कोहली
विराट कोहली को रन-चेज मास्टर माना जाता है। कोहली एकमात्र क्रिकेटर हैं जिन्होंने सफल रन-चेज में 20 (22) से अधिक एकदिवसीय शतक लगाए हैं। इन मैचों में उनका औसत 89.04 का है। रोहित इस लिस्ट में 11 शतक बना चुके हैं। यही नहीं कोहली विदेश में 21 शतक  लगा चुके हैं। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी तेंदुलकर (12) हैं। सक्रिय खिलाड़ियों में रोहित (10) और शाई होप (10) कोहली से पीछे हैं।

 

विश्व कप में लगातार 4 शतक
2015 वनडे विश्व कप के दौरान श्रीलंका के कुमार श्रीलंका ने लगातार 4 मैचों में शतक लगाए थे। उन्होंने (105* बनाम बांग्लादेश), (117* बनाम इंग्लैंड), (104 बनाम ऑस्ट्रेलिया) और (124 बनाम स्कॉटलैंड) रन बनाए थे। भारतीय बल्लेबाज रोहित 2019 विश्व कप में लगातार 3 शतक लगाकर इस रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए थे लेकिन वह इसे तोड़ या बराबर नहीं पाए थे। 

 

अन्य रिकॉर्ड जो पाते हैं प्रशंसा
-तेंदुलकर के लिए साल 1998 सबसे अच्छा रहा था। वह इस साल 1,800 से अधिक रन (11,894 रन) बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। उन्होंने इस साल 8 शतक भी लगाए थे। 
-हर्शल गिब्स ने वनडे फार्मेट में एक ओवर में 6 छक्के लगाए। यह रिकॉर्ड करीब 14 साल तक उनके नाम रहा। 2021 में इसे यूएसए के जसकरण मल्होत्रा ने बराबर किया था।
-महेंद्र सिंह धोनी एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने छठे नंबर या उससे नीचे (वनडे) नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 35 से अधिक 50+ स्कोर बनाए हैं।