Sports

नई दिल्लीः भारत-इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चाैथा मैच शुरू हो चुका है। इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करने उतरा। भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की आैर 69 के स्कोर पर इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन भेज दी। इस दाैरान कप्तान विराट कोहली के नाम उस समय एक खास उपलब्धि दर्ज हुई, जब उन्होंने जोस बटलर का कैच लपका।  

कोहली ने बटलर का कैच लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने कैचों की संख्‍या 200 तक पहुंचा दी। इसी के साथ वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक कैच लपकने वाले पांचवे खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली के नाम 69 टेस्‍ट मैचों में 65 कैच दर्ज थे। वहीं 211 वनडे में 101, जबकि 62 टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 32 कैच लपके हैं। उन्हें कैचों का दोहरा शतक करने के लिए 2 कैचों की जरूरत थी। 
PunjabKesari

कोहली ने पहले ओपनर एलिस्‍टर कुक का कैच हार्दिक पांड्या की गेंद पर लपका। इसके बाद मोहम्‍मद शमी की गेंद पर बटलर का कैच भी लपका आैर इस क्लब में शामिल हो गए। 

इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक कैच लपकने वाले वर्तमान खिलाड़ी:-
खिलाड़ी               कैच
रॉस टेलर              301
क्रिस गेल              230
हाशिम अमला      207
एलिस्‍टर कुक      205
विराट कोहली      200*