Sports

स्पोर्टस डेस्क : भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को स्पेन की शीर्ष ला लिगा (घरेलू फुटबाल) टीम रीयाल मैड्रिड ने सैंटियागो बेर्नाबेयू में आधिकारीक जर्सी सौंपी। सीमित ओवरो में भारतीय टीम के उपकप्तान को टीम के संस्थागत संबंधों के निर्देशक एमिलियो बटरगीनो सैंटोस ने यह जर्सी सौंपी। बत्तीस साल के रोहित भारत में ला लिगा के दूत हैं। 

PunjabKesari

रोहित ला लीगा मैच देखने के लिए अपनी पत्नी रितिका के साथ गए थे। रोहित ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर फोटो शेयर की है जिसमें उन्हें  रीयाल मैड्रिड के निर्देशक रोहित को जर्सी भेंट करते नजर आ रहें हैं। रोहित इस जर्सी को लेकर बेहद खुश है। वे बकायदा रीयाल मैड्रिड और बार्सिलोना के बीच हुए अल क्लासिको मैच को देखने के लिए पहुंचे थे। 

PunjabKesari

इस मैच को देखने के लिए रोहित की पत्नी रितिका भी गई थी। दोनों ने वहां इस मैच का लुत्फ उठाया और मैच के बाद मैदान पर भी गए। रोहित रीयाल के ड्रेसिंग रूम के अंदर भी गए और उनकी टीम की जर्सी को देखा। jरोहित इस समय भारतीय टीम से चोट के कारण बाहर चल रहें हैं । उन्हें टी20 मैच में चोट लग गई थी ।