Sports

बीजिंग : सर्बिया के नोवाक जोकोविच और आस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी सोमवार को जारी ताज़ा एटीपी और डब्ल्यूटीए रैंकिंग के अनुसार दुनिया के नंबर एक पुरूष और महिला टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं। जोकोविच ने पुरूष रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है तथा अन्य शीर्ष 10 खिलाड़यिों की रैंकिंग में भी कोई बदलाव नहीं है। 

सर्बियाई खिलाड़ी के 12,415 अंक हैं और उनका दूसरे नंबर के स्पेनिश खिलाड़ी राफेल नडाल से अंकों का फासला भी काफी बढ़ गया है। वहीं 10वीं बार हाले ओपन का खिताब जीतने वाले स्विस मास्टर रोजर फेडरर ने तीसरे नंबर पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। वहीं फाइनल में फेडरर के विपक्षी डेविड गोफिन 23वें से सीधे 10वें पायदान पर पहुंच गये हैं। स्पेन के फेलिसियानो लोपेज़ ने क्वींस क्लब टूर्नामेंट जीतने के बाद रैंकिंग में सुधार किया है और 53वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

महिलाओं की डब्ल्यूटीए रैंकिंग में इस महीने फ्रेंच ओपन खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया की बार्टी ने आधिकारिक रूप से विश्व की नंबर एक रैंकिंग हासिल कर ली है। उन्होंने इंग्लैंड में हुये बर्मिंघम क्लॉसिक में जीत दर्ज करने के बाद जापान की नाओमी ओसाका को उनके शीर्ष स्थान से अपदस्थ कर दिया है।