Sports

खेल डैस्क : कोलकाता के ईडन गार्डन में भारतीय टीम जब नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले में आमने सामने थीं, तो बग्गी कैम के कारण एक मजेदार वाक्या देखने को मिला। हुआ यूं कि भारतीय टीम की ओर से जब केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की पार्टनरशिप चल रही थी तब डगआऊट में तैयार बैठे सूर्यकुमार यादव के पास बैगी कैम पहुंच गया। कैमरे का फोक्स लगातार सूर्यकुमार यादव पर था। उन्होंने पहले तो स्माइल दी लेकिन वह जल्दी ही वह इससे परेशान हो गए। उन्होंने ईशारा कर साथ बैठे दूसरे साथियों पर भी फोक्स करने को कहा लेकिन कैमरा वहीं अटका रहा।

 

 

इस दौरान सूर्यकुमार यादव अपने साथी ईशान किशन के साथ बैठे विभिन्न हावभाव देते नजर आए। वह बार-बार कैमरा कंट्रोल रूम को फोक्स हटाने के लिए ईशारा रहे थे लेकिन कैमरा वहीं अटका रहा। आखिरकार सूर्यकुमार ने अपने साथी से कैमरे को ढंकने के लिए बोल दिया। साथी ने एक टॉवल लिया और कैमरे के ऊपर रख दिया। जब डगआऊट में हंसी का माहौल बन गया तो इसे फौरन हटा भी लिया गया। लेकिन तभी तक यह मजमेदार दृश्य ऑन एयर हो चुका था और लाखों लोग इसे देख चुके थे। इसके बाद आईसीसी ने भी यह घटनाक्रम अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया। देखें वीडियो- 

 

 

मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने पहली पारी में 410/4 का स्कोर बनाया। श्रेयस अय्यर ने 128*, केएल राहुल 102 रन बनाए। इसी तरह रोहित शर्मा ने 61, शुभमन गिल ने 51 तो विराट कोहली ने 51 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी नीदरलैंड्स की टीम 250 रन ही बना पाई। नीदरलैड्स की ओर से तेजा ने सर्वाधिक 53 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से गेंदबाजी करते हुए रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी 1-1 विकेट लिया।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज 

नीदरलैंड्स : वेस्ले बर्रेसी, मैक्स ओडोउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन