Sports

खेल डैस्क : बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे  व ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। टी-20 में आखिरकार पृथ्वी शॉ को वापस बुलाया गया है। इसी तरह सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डैब्यू कर सकते हैं। वनडे और टी-20 सीरीज में केएल राहुल और अक्षर पटेल पारिवारिक कारणों के चलते नहीं खेल पाएंगे। देखें टीमें-


वनडे टीम बनाम न्यूजीलैंड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज, शार्दुल ठाकुर, चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।

वनडे टीम में केएस भरत की एंट्री हुई है। भरत अभी तक टेस्ट टीम के साथ जुड़ते रहे हैं। उम्मीद है विकेटकीपर होने के नाते उन्हें केएल राहुल की जगह डैब्यू करने का मौका मिल सकता है। इसी के साथ शार्दुल ठाकुर और शाहबाज को भी टीम में शामिल कर लिया गया है।

टी-20 टीम बनाम न्यूजीलैंड
हार्दिक कप्तान (कप्तान), सूर्यकुमार (उपकप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजी चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार।

टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली को विराम दिया जा रहा है। टीम में त्रिपाठी और जितेश शर्मा भी धमाल मचाते नजर आएंगे। इसके अलावा रणजी ट्रॉफी में 379 रन बनाने वाले पृथ्वी शॉ की भी वापसी हुई है। 

2 टेस्ट बनाम ऑस्ट्रेलिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (विकेटीकपर), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, इशान किशन, अश्विन, अक्षर, कुलदीप, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम का ऐलान हुआ है। इसमें जयदेव उनादकट और सूर्यकुमार यादव को पहली बार खेलने का मौका मिल सकता है। इसके अलावा रविंद्र जडेजा की भी वापसी हुई है। टेस्ट टीम में केएस भरत और ईशान किशन को भी शामिल  किया गया है।