खेल डैस्क : साल 2022 में भारतीय क्रिकेटरों ने कुछ यादगार पारियां भी खेलीं। पंत और सूर्यकुमार यादव का नाम दो बार चमका। हालांकि भारतीय टीम इस साल बढ़ी उपलब्धियां हासिल नहीं कर पाई लेकिन चुनिंदा स्टार प्लेयर्स का ग्राफ जरूर तेजी से ऊपर गया।
आइए देखते हैं साल 2022 में भारतीय क्रिकेटरों की 8 पारियां-
ऋषभ पंत : 100* (139)

साऊथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाऊन के मैदान पर ऋषभ पंत ने तीसरे टेस्ट में नाबाद शतक लगाकर प्रशंसा पाई थी। उक्त मैच में टीम इंडिया 58 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी थी। तभी पंत ने 139 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाकर स्कोर 198 रन तक पहुंचा। टीम इंडिया ने यह टेस्ट 7 विकेट से गंवा दिया था लेकिन पंत को उनकी एफर्ट के लिए खूब प्रशंसा मिली थी।
विराट कोहली : 82* (53)

टी-20 विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए महत्वपूर्ण मुकाबले में विराट कोहली का एक बार फिर से बल्ला चला। टीम इंडिया को जीत के लिए आखिरी दो ओवर में 28 रन चाहिए थे। कोहली ने अपने बल्ले से कमाल दिखाते हुए टीम को जीत दिला दी। कोहली ने इस दौरान 53 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाए जिसमें पाक तेज गेंदबाज हैरिस रॉउफ को लगाए दो शानदार सिक्स भी शामिल थे।
ऋषभ पंत : 125* (113)

टीम इंडिया के लिए ऋषभ पंत ने लगातार अपना बल्ला चलाया। इंगलैंड के खिलाफ मैनचैस्टर के मैदान पर खेले गए तीसरे वनडे में उनके बल्ले से नाबाद शतक निकला। इंगलैंड ने पहले खेलते हुए 259 रन बनाए थे जिसके जवाब में पंत ने 38 रन पर 3 विकेट गंवा चुकी टीम को संभाला और 113 गेंदों में नाबाद 125 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।
श्रेयस अय्यर : 113* (111)

रांची के मैदान पर भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने नाबाद शतक लगाकर भारत को दूसरा वनडे जीतने में मदद की। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम को 279 रन का लक्ष्य मिला था। जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम ने ईशान किशन के 93 तो श्रेयस अय्यर के 113 रनों की बदौलत तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। श्रेयस ने अपनी पारी में 15 चौके लगाए।
ईशान किशन : 210* (131)

बांगलादेश के खिलाफ चटोग्राम के मैदान पर खेले गए तीसरे वनडे में ईशान किशन ने इतिहास रच दिया। बांग्लादेश के गेंदबाजों को जमकर पीटते हुए र्ईशान ने 131 गेंदों में नाबाद 210 रन बना दिए। इसी मैच में कोहली भी शतक लगाकर चर्चा में आए थे। भारत ने यह मैच रिकॉर्ड 227 रन से जीता था।
सूर्यकुमार यादव : 68 (40)
पर्थ के मैदान पर टी-20 विश्व कप के दौरान साऊथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए महत्वपूर्ण मुकाबले में सूर्यकुमार यादव अकेले ही डटे रहे। टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए जब 49 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे तब सूर्यकुमार ने 40 गेंद में 68 रन बनाकर टीम को 133 रन तक पहुंचा दिया। हालांकि साऊथ अफ्रीका ने यह लक्ष्य आखिरी ओवर में हासिल कर लिया लेकिन सूर्यकुमार के जज्बे क खूब तारीफ हुई।
सूर्यकुमार यादव : 111* (51)

बे ओवल के मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में दर्शकों को सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी देखने को मिली। धाकड़ बल्लेबाज ने महज 51 गेंदों में नाबाद 111रन बनाए। इंगलैंड ने पहले खेलते हुए मलान के 77 रनों की बदौलत 215 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम 198 रन ही बना पाई थी लेकिन सूर्यकुमार की जुझारू पारी की खूब तारीफ हुई।
रविचंद्रन अश्विन : 42* (62)

बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर के मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया एक समय सात विकेट गंवाकर मैच हारने की कागार पर थी। ऐसे में समय में रविचंद्रन अश्विन ने 62 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाकर टीम इंडिया को तीन विकेट से जीत दिला दी।